बागपत। जनपद के अमीनगर सराय में तेड़ा गांव में पाकिस्तान जिंदाबाद बोलने वाले सैलून संचालक के कनेक्शन पाकिस्तान से होने के शक में खुफिया एजेंसियों ने उसकी कुंडली खंगालनी शुरू कर दी। इसके अलावा उसके करीबियों की कुंडली भी खंगाली जा रही है। वहीं एटीएस भी छानबीन करने आ सकती है।
दो दिन पहले तेड़ा गांव के सैलून संचालक की वीडियो वायरल हाेने के बाद से खुफिया विभाग और आईबी की टीमें अलर्ट हो गईं। जो पूरे प्रकरण की जांच के लिए तेड़ा गांव में डेरा डालकर बैठ गई। खुफिया विभाग ने पूरे प्रकरण की गंभरीरता से जांच की और फिर मुकदमा दर्ज किया गया। उधर, पाकिस्तान से कनेक्शन होने के शक में आरोपी सैलून संचालक का रिकार्ड खंगाला गया। जिसके करीबियों से भी पूछताछ की गई। बताया गया कि सैलून संचालक की दुकान पर आने वाले युवकों पर भी नजर रखी जा रही है।
आठवीं तक पढ़ा है आरोपी
पुलिस की जांच में आरोपी अबरार आठवीं कक्षा तक पढ़ा हुआ है। जो तीन भाईयों में दूसरे नंबर का है। उसके पिता और भाई मजदूरी और फेरी लगाने का काम करते हैं।