Thursday, May 9, 2024

राजस्थान की दूसरी जीत, दिल्ली की हार की हैट्रिक

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

गुवाहाटी। यशस्वी जायसवाल (60) और जोस बटलर (79) के शानदार एवं तूफानी अर्धशतकों तथा गेंदबाजों के जबरदस्त प्रदर्शन की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को शनिवार को आईपीएल मुकाबले में एकतरफा अंदाज में 57 रन से हराकर अपनी दूसरी जीत हासिल की जबकि दिल्ली को हार की हैट्रिक झेलनी पड़ी।

राजस्थान ने 20 ओवर में चार विकेट पर 199 रन का मजबूत स्कोर बनाया और दिल्ली को नौ विकेट पर 142 रन पर रोककर एकतरफा जीत हासिल की। राजस्थान की तरफ से ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल ने तीन-तीन और रविचंद्रन अश्विन ने दो विकेट लिए।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

दिल्ली इस मैच में कहीं थी ही नहीं। पहले आठ ही ओवर में 98 रन की साझेदारी कर बटलर और जायसवाल ने उन्हें मैच से लगभग बाहर कर दिया था। हालांकि जब उन्होंने बीच में कुछ विकेट निकाले तो वो वापसी करते हुए दिखे। लेकिन बटलर लगभग आखिरी तक जमे रहे और अंत में हेटमायर ने उनका बेहतरीन साथ दिया। बाद में पहले बोल्ट और फिर राजस्थान के स्पिनरों ने दिल्ली के बल्लेबाजों को रोके रखा और सुनिश्चित किया कि लक्ष्य कभी भी उनके पहुंच में ना हो। दिल्ली को अगर अपना खाता खोलना है तो टीम में उन्हें आमूलचूल बदलाव करना होगा।

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने पहली दो गेंदों पर पृथ्वी शॉ और मनीष पांडेय को आउट कर दिल्ली को बैकफुट पर ऐसा धकेला कि वह अंत तक इन झटकों से उबर नहीं पायी। कप्तान डेविड वार्नर ने 55 गेंदों में सात चौकों की मदद से 65 रन बनाये लेकिन उनकी पारी से एक बार भी नहीं लगा कि वह जीत के लिए खेल रहे हैं।

चहल और अश्विन ने दिल्ली के मध्यक्रम को झकझोरा। बोल्ट ने ललित यादव को 38 रन पर आउट कर अपना तीसरा विकेट लिया। इनके अलावा राइली रुसो 14 रन बनाकर दहाई की संख्या में पहुंचने वाले तीसरे खिलाड़ी रहे।

इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। राजस्थान ने इस फैसले का फायदा उठाते हुए तूफानी शुरूआत की। जायसवाल ने खलील अहमद के पहले ओवर में पांच चौके जड़ते हुए 20 रन ठोक डाले। जायसवाल ने 31 गेंदों में 11 चौकों और एक छक्के की मदद से 60 रन ठोके। बटलर ने 51 गेंदों पर 79 रन में 11 चौके और एक छक्का लगाया। जायसवाल और बटलर ने पहले छह ओवर में 14 चौके उड़ाते हुए 68 रन ठोक डाले।

कप्तान संजू सैमसन शून्य और रियान पराग सात रन बनाकर आउट हुए जबकि हेटमायर ने 21 गेंदों पर नाबाद 39 रन में एक चौका और चार छक्के उड़ाए।

राजस्थान के सलामी बल्लेबाजों ने एक बड़े स्कोर के लिए स्टेज सेट कर दिया था लेकिन बीच के ओवरों में दिल्ली के गेंदबाजों ने बढ़िया वापसी की, जिसमें रोवमन पॉवेल और कुलदीप यादव की अहम भूमिका रही। एक बार के लिए ऐसा लगा कि 200 अब दूर की कड़ी है लेकिन हिट-मायर ने कहा कि मैं हूं ना और टीम को 200 के काफी करीब पहुंचा दिया।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय