Sunday, May 19, 2024

राजभर NDA में शामिल, दिल्ली में अमित शाह से की मुलाकात

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

लखनऊ। रविवार को सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने BJP ज्वाइन कर ली। गृह मंत्री अमित शाह से उन्होंने दिल्ली में मुलाकात की।  यूपी में 3 लोकसभा सीट और बिहार में 1 लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने की शर्त रखी हैं।

NDA का हिस्सा बनने के बाद ओपी राजभर ने ट्वीट करके जानकारी दी। रविवार को राजभर पार्टी कार्यकारिणी बैठक करने जा रहे हैं। इनमें सीटों को लेकर नए सिरे से रणनीति बनेगी।  गाजीपुर लोकसभा सीट को लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं कि गठबंधन के बाद बीजेपी अरुण राजभर पर दांव लगा सकती है।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

 

2019 लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा और सुभाषपा का गठबंधन टूट गया था। जिसकी वजह यह बताई गई थी कि गाज़ीपुर सीट से अमित शाह चाहते थे कि लेकिन ओमप्रकाश राजभर लगातार अपने सिंबल पर चुनाव लड़ाने की जिद पर अड़े हुए थे। इसके बाद विधानसभा चुनाव 2022 ओपी राजभर ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ मिलकर लड़ा। चुनाव नतीजे आने और यूपी में योगी सरकार दोबारा बनने के बाद राजभर ने अखिलेश से भी किनारा कर लिया। गृह मंत्री अमित शाह से 1 महीने में 2 मुलाकात के बाद उनकी BJP ज्वाइनिंग को लेकर कयास लगाए जा रहे थे।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,319FollowersFollow
50,181SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय