शामली। आगामी 8 मार्च को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए न्यायालय परिसर से रैली का शुभारंभ किया गया। रैली को जनपद न्यायाधीश विकास कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मुज़फ्फरनगर में पुलिस ने खोज दिया 3 साल बाद गुम हुआ बेटा, खिलखिला उठा परिवार, पुलिस को कहा-थैंक्यू !
बता दें कि आगामी 8 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण के लिए मंगलवार सुबह 10:30 बजे जनपद न्यायालय परिसर से पुलिस की गाड़ियों द्वारा रैली निकाली गई। रैली को जनपद न्यायाधीश विकास कुमार तथा अन्य न्यायिक अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली में शामिल पुलिस की गाड़ियां रंगीन गुब्बारो से सजी हुई थी तथा गाड़ियों के आगे और पीछे राष्ट्रीय लोक अदालत के बैनर लगे हुए थे। गाड़ियों नहीं जनपद के सभी थाना क्षेत्र में रैली के दौरान लाउडस्पीकर के द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार प्रसार किया।