Saturday, April 19, 2025

राष्ट्रीय लोकदल को लगा तगड़ा झटका, निर्वाचन आयोग ने राज्य स्तर की पार्टी का दर्जा छीना

लखनऊ। नगर निकाय चुनाव से पहले राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी को तगड़ा झटका लगा है। निर्वाचन आयोग ने जयंत चौधरी की पार्टी राष्ट्रीय लोकदल से उत्तर प्रदेश से राज्य स्तर की पार्टी का दर्जा छीन लिया है।

राष्ट्रीय लोकदल पार्टी की नींव पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के बेटे पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजीत सिंह ने रखी थी। इस समय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी हैं और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव गिरीश चौधरी हैं।

इस समय यूपी विधानसभा में रालोद के 9 सदस्य हैं और यूपी विधानसभा में रालोद के विधानमंडल दल नेता राजपाल बालियान हैं, जो मुजफ्फरनगर की बुढाना विधान सभा सीट से रालोद के टिकट पर विजयी हुए थे।

यूपी के अलावा रालोद राजस्थान की राजनीति में भी एक्टिव रहती है, राजस्थान की भरतपुर विधानसभा सीट से डॉ. सुभाष गर्ग रालोद के टिकट पर विधायक हैं। राजस्थान में रालोद यूपीए गठबंधन के साथ रहती है, तो यूपी में वह इस समय अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के गठबंधन में है।

यह भी पढ़ें :  हुर्रियत से जुड़े 12 संगठनों ने तोड़ा अलगाववाद से नाता, पीएम मोदी के 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' सपने की जीत : अमित शाह
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय