Saturday, May 18, 2024

राष्ट्रीय मजदूर एकता पार्टी ने कैराना लोकसभा सीट पर उतारी महिला प्रत्याशी,बोली बीजेपी से है मुकाबला

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

 

शामली। लोकसभा चुनावो की रणभेरी बज चुकी है।जिसके चलते सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने अपने धुरंधर चुनावी मैदान में उतारने शुरू कर दिए है।जहा राष्ट्रीय मजदूर एकता पार्टी के द्वारा भी कैराना लोकसभा सीट पर महिला प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारा गया है।महिला प्रत्याशी का साफ तौर पर कहना है कि उनकी सीधी सीधी टक्कर बीजेपी से है और वे अपने मुद्दो के आधार पर जीत का परचम लहराएगी।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

 

 

आपको बता दें कि शहर के माजरा रोड स्थित एक बैंकेट हॉल में किसान मजदूर एकता पार्टी के द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।जहा पार्टी के पदाधिकारियों ने कैराना लोकसभा सीट पर अपनी पार्टी से महिला कुमारी प्रीति कश्यप को अपना प्रत्याशी घोषित किया।इस दौरान महिला प्रत्याशी ने बताया कि वह उपचुनाव के दौरान भी कैराना लोकसभा से चुनाव लड़ चुकी है।जिसमे उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।लेकिन इस बार वे एक अलग रणनीति के तहत चुनाव लडने वाली है।उन्होंने कहा कि वे जनता के बीच जन सरोकार से जुड़े मुद्दे लेकर जायेंगे।इसके अलावा किसानो के लिए खाद,बिजली,पानी आदि पर सब्सिडी दिलाने का कार्य भी किया जाएगा।

 

विकास,रोजगार,शिक्षा चिकित्सा आदि मुद्दों को लेकर भी विशेष योजना बनाई गई है।जिससे समाज के हर वर्ग को बड़ा फायदा मिलेगा।महिला प्रत्याशी ने कहा की उनका सीधा मुकाबला बीजेपी से है इसके अलावा उनकी टक्कर में कोई नही है।इस दौरान उन्होंने किसानों के मुद्दो को लेकर भी बीजेपी सरकार को जमकर घेरा।प्रेस कांफ्रेंस के दौरान महिला प्रत्याशी सहित पार्टी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,319FollowersFollow
50,181SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय