मुजफ्फरनगर। जनपद के शुकतीर्थ में हरिद्वार और काशी में होने वाली गंगा आरती की तर्ज पर महाआरती का आयोजन किया जा रहा है। गत रात आरती में शामिल होने के लिए मंत्री कपिल देव अग्रवाल और जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल पहुंचे।
जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर की दूरी पर पौराणिक धर्म नगरी शुक तीर्थ में बाणगंगा और सोलानी नदी है। गंगा से मिलने वाली इन नदियों की धाराओं पर हर शाम 6 बजे गंगा मैया की आरती होती है। दूर-दूराज के श्रद्धालु यहां मां गंगा की आरती में भाग लेते हैं। रात के समय गंगा घाट पर अलग-अलग रंग की एलईडी लाइट लगे होने से घाट का नजारा बहुत ही सुंदर नजर आता है। जो हर किसी के मन को मोह लेता है।
शुक तीर्थ में होती है गंगा आरती
राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवालने बताया कि हरिद्वार स्थित हर की पौड़ी से होकर गंगा मैया के पावन जल की धारा आगे बढ़ती है। इस कारण इस. हर की पौड़ी पर जैसे गंगा आरती की जाती है। वैसे ही शुक तीर्थ में भी यह सिलसिला चल रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक तीर्थ में धर्म नगरी के विकास के लिए गंभीर हैं।