मुजफ्फरनगर। रतनपुरी पुलिस ने रोजा इफ्तार पार्टी के लिए गौमांस की बिरयानी पकाने के मामले में वांछित पूर्व प्रधान के दूसरे पुत्र को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
थाना पुलिस ने बताया कि गांव हुसैनाबाद भनवाड़ा के पूर्व प्रधान जाहिद के आवास पर सामूहिक रूप से रोजा इफ्तार पार्टी में गौमांस का प्रयोग किए जाने की सूचना पर पुलिस पूर्व प्रधान के आवास पर पहुंची थी। वहां से तीन भगोनों में तैयार की जा रही करीब एक क्विंटल बिरयानी बरामद की थी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी पूर्व प्रधान जाहिद, उसके दो पुत्रों खालिद, आमिर, परिचित नफीस व आबाद के विरुद्ध गोवध अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया था।
इस मामले में वांछित पूर्व प्रधान के पुत्र आमिर को ईदगाह के पास से गिरफ्तार कर लिया गया, उसे न्यायालय में पेश किया है। गिरफ्तार अभियुक्त आमिर के विरुद्ध रतनपुरी थाने में विभिन्न धाराओं के कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस इस मामले में पूर्व प्रधान जाहिद, खालिद, नफीस और आबाद को गिरफ्तार कर पहले ही न्यायालय में पेश कर चुकी है, जबकि आमिर फरार चल रहा था।