गाजियाबाद। खाद्य आपूर्ति विभाग की तरफ से राशनकार्डधारकों को 11 से लेकर 25 मार्च तक राशन बांटा जाएगा। जिला आपूर्ति अधिकारी अमित तिवारी ने बताया कि वितरण दिवस पर उचित दर की दुकानों पर खाद्यान्न वितरण सुबह 06:00 बजे से रात 09:00 बजे तक होगा।
मुज़फ़्फ़रनगर में परीक्षा देकर वापस लौट रहे छात्र के साथ दबंग युवकों ने की मारपीट
उन्होंने बताया कि कार्डधारकों को टोकन दिया जाएगा, जिसमें ई-पॉस मशीनों से खाद्यान्न वितरण का कार्य पारदर्शी तरीके से नोडल अधिकारी की उपस्थिति में होगा।
मुज़फ्फरनगर में डुंडी घाट पर पुल बनवाने के प्रयासों मे जुटे जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल
उन्होंने बताया कि कार्डधारकों को राशन मिलने में अगर कई असुविधा होगी तो जिला पूर्ति अधिकारी को मोबाइल नंबर 9319582708, मोदीनगर में 9528871403, तहसील लोनी, 8126491720, सदर में 9935722673 और 7906871761 पर संपर्क कर सकते हैं।