गाजियाबाद। गाजियाबाद पहुंचे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि 17 मार्च तक गाय को राष्ट्र माता घोषित किया जाए। यदि ऐसा नहीं होता है तो वो रामलीला मैदान में अनिश्चितकालीन धरना देंगे। सरकार पूरे देश में गौ हत्या प्रतिबंधित करवाएं। 17 मार्च को दिनभर प्रतीक्षा के बाद सकारात्मक परिणाम न आने पर वह कठोर निर्णय लेने के लिए बाध्य होंगे।
मुजफ्फरनगर में ट्रैक्टर ट्राली का ट्रक से हुआ एक्सीडेंट, नौजवान जनता दल के जिला अध्यक्ष का था ट्रक
पांडवनगर स्थित सुखसागर फार्म में जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने ये एलान किया है कि अगर सरकार गौ रक्षा पर ठोस कानून बनाने के लिए अपना रुख साफ नहीं करती है तो वह 17 मार्च को रामलीला मैदान में धरना देंगे। वह दिल्ली रामलीला मैदान में वह सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक बैठेंगे और जब तक सरकार का प्रतिनिधि वहां पहुंचकर गौ रक्षा के लिए कानून बनाया जाने पर अपना रूख साफ नहीं करेगा, तब तक वह बैठे रहेंगे।
मुज़फ्फरनगर में शांति समिति की बैठक में फैसला- जुमे की नमाज दोपहर ढाई बजे पढ़ने को तैयार है मुस्लिम !
उन्होंने कहा कि शाम तक अगर सरकार की तरफ से कोई जवाब नहीं आया तो वहीं से वह कठोर रणनीति तैयार कर उसकी घोषणा करेंगे। उन्होंने कहा कि यह सरकार गौ रक्षा के नाम पर सत्ता में आई, वादा किया था कि वह गौ हत्या पर कड़े कानून बनाएगी, गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित करेंगी लेकिन जब से वह सत्ता में आई है वह इन सभी वादों को भूल गई है।
मुज़फ़्फ़रनगर में परीक्षा देकर वापस लौट रहे छात्र के साथ दबंग युवकों ने की मारपीट
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि सरकार 17 मार्च तक गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करे और पूरे देश में गौ हत्या पूर्णत प्रतिबंधित करवाये। 17 मार्च को दिनभर प्रतीक्षा के बाद सकारात्मक परिणाम न आने पर वह कठोर निर्णय लेने के लिए बाध्य होंगे। इस दौरान डासना मंदिर के पीठाधीश्वर यति नरसिंहानंद सरस्वती, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेश आहूजा, राष्ट्रीय प्रवक्ता रेखा चौधरी शैलेंद्र योगीराज सहित अन्य मौजूद रहे।