नोएडा। नोएडा के एक उद्यमी से लाखों रुपए की धोखाधड़ी कर कोलकाता एयरपोर्ट से बैंकॉक भागने का प्रयास कर रहे एक आरोपी को थाना फेस-2 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसे पुलिस कोलकाता से लेकर नोएडा आई है।
थाना फेस-2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि मेसर्स एरियन ग्लोबल लाइफस्टाइल प्राइवेट लिमिटेड की निदेशक हेतल वर्मा की फर्नीचर बनाने की फैक्ट्री है। उन्होंने अभिषेक गोयल पुत्र सुन्दर कुमार गोयल को नामित करते हुए मुकदमा दर्ज करवाया था कि उसने उनकी कंपनी के साथ 90 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। यह घोखधड़ी लोन दिलाने के नाम पर की गई थी। उन्होंने बताया कि घटना के बाद से ही अभिषेक गोयल फरार चल रहा था।
पुलिस को सूचना मिली कि वह कोलकाता एयरपोर्ट से बैंकॉक भागने की तैयारी में है। एक सूचना के आधार पर वांछित अभियुक्त अभिषेक गोयल को कलकत्ता एयरपोर्ट से मय सिक्योरिटी की मदद से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त गिरफ्तारी से बचने के लिये भारत देश छोड़कर बैंकाक जाने की फिराक में था, जिसकों थाना फेस-2 पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए विदेश भागने से पूर्व ही कलकत्ता एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि अभियुक्त अभिषेक गोयल को कलकत्ता, पश्चिम बंगाल न्यायालय से नियमानुसार ट्रॉजिक्ट रिमाण्ड प्राप्त करने के उपरांत थाना फेस-2 लाया गया। उन्होंने बताया कि उसे नोएडा लाने के बाद न्यायालय में पेश किया जा रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि इसके अन्य साथियों की पुलिस तलाश कर रही है।