गाजियाबाद। स्कूलों में छात्रों की अपार आईडी और पीएम आवास सर्वे का कार्य शुरू हो गया है। इसमें कई बच्चों की जन्मतिथि तो महिलाओं के आधार में संशोधन का कार्य होना है। स्कूलों में बच्चों के आधार कार्ड की मांग भी की जा रही है। इसकी वजह से आधार सेंटर पर रोजाना लोग आधार संबंधी समस्याओं को लेकर पहुंच रहे हैं। दूसरी ओर डाकघरों में रोजाना सर्वर की समस्याएं आने की वजह से लोग कम पहुंच रहे हैं। स्थिति यह हो गई है कि लोग सुबह 4 बजे से आधार केंद्र पर लाइन में खड़े होने को पहुंच जा रहे हैं।
मुज़फ्फरनगर में शांति समिति की बैठक में फैसला- जुमे की नमाज दोपहर ढाई बजे पढ़ने को तैयार है मुस्लिम !
जिले में वर्तमान में एक ही आधार केंद्र का संचालन हो रहा है। इसके अलावा डाकघर और बैंकों में आधार संबंधी कार्य किए जा रहे हैं। बैंक और डाकघर में आए दिन सर्वर की समस्या बताकर लोगों को वापस भेज दिया जा रहा है। इसकी वजह से लोग अधिक संख्या में चौधरी मोड़ स्थित आधार केंद्र में पहुंच रहे हैं। इस केंद्र पर पिलखुआ, डासना, इंद्रापुरम, खोड़ा, राजनगर, लालकुआं, विजयनगर, छिजारसी आदि स्थानों से भारी संख्या में पहुंचने की वजह से लंबी लाइन लग रही है।
मुज़फ्फरनगर में डुंडी घाट पर पुल बनवाने के प्रयासों मे जुटे जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल
केंद्र पर सामान्यत: चार से पांच घंटे लंबी लाइन में मशक्कत करने के बाद आधार कार्ड के लिए आवेदन कर पा रहे हैं। आधार कार्ड सभी कामकाज के लिए अनिवार्य कर दिया गया है। इसमें नाम, पता और जन्मतिथि समेत कोई भी कमी होने पर केवाईसी नहीं हो पा रही है। इस वजह से संशोधन कराना पड़ रहा है। प्रधान डाकघर समेत क्षेत्र की बैंकों में स्थित केंद्रों पर लोगों को तारीख दे दी जा रही है।