Wednesday, January 22, 2025

यूरोपीय शहर बुडापेस्ट में वेकेशन एन्जॉय कर रहीं रवीना टंडन व राशा थडानी, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

मुंबई। एक्ट्रेस रवीना टंडन अपनी एक्टिंग और स्टाइलिश अंदाज से लाखों लोगों के दिलों पर आज भी राज करती हैं। वह सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं और अपनी और अपने परिवार के साथ खूबसूरत तस्वीर शेयर करती रहती हैं। इन दिनों वह अपनी बेटी राशा थडानी के साथ हंगरी के बुडापेस्ट में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं, जिनकी तस्वीर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की। रवीना ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी के साथ यूरोपीय शहर के खूबसूरत नजारों के बीच पोज देती हुई कई तस्वीरें शेयर कीं। पहली तस्वीर में रवीना ऑलिव ग्रीन को-ऑर्ड सेट में नजर आ रही हैं, और राशा ब्लैक जिपर और मैचिंग जॉगर्स के साथ व्हाइट क्रॉप टॉप में दिखाई दे रही हैं। दोनों ने बालों को खुला छोड़ा है और नो मेकअप लुक को चुना है। दूसरी तस्वीर में मां-बेटी की जोड़ी क्लोज फ्रेंड्स के साथ सेल्फी लेती दिखाई दे रही हैं।

 

तीसरी तस्वीर में बुडापेस्ट का खूबसूरत नजारा है। चौथी तस्वीर में राशा और उनके दोस्त दिखाई दे रहे हैं। अन्य तस्वीरों में बुडापेस्ट की खूबसूरती और मां-बेटी के बीच का बॉन्ड साफ देखने को मिल रहा है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए रवीना ने कैप्शन में लिखा, ”ऑल इन ए डेज वर्क! हैशटैग बुडापेस्ट।” इस पोस्ट पर एक्ट्रेस के फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट में लिखा, “आप 49 साल की उम्र में भी बहुत खूबसूरत लग रही हैं…” रविना ने अनिल थडानी से 22 फरवरी 2004 को उदयपुर में शादी है। कपल के दो बच्चे हैं – बेटी राशा और बेटा रणबीर वर्धन।

 

अनिल थडानी मोशन पिक्चर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी एए फिल्म्स के डायरेक्टर हैं। फिल्म ‘स्टंप्ड’ के दौरान अनिल की मुलाकात रवीना टंडन से हुई। इस फिल्म के जरिए एक्ट्रेस ने बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू किया था। एक्ट्रेस के बारे में बात करें तो रवीना ने मीठीबाई कॉलेज से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की और इस दौरान मॉडलिंग भी शुरू किया। उन्होंने अपने करियर में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। रवीना ने 1991 की सलमान खान की एक्शन फिल्म ‘पत्थर के फूल’ से एक्टिंग की शुरुआत की।

 

उसके बाद से उन्होंने ‘दिलवाले’, ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’, ‘मोहरा’, ‘जिद्दी’, ‘लाडला’, ‘बड़े मियां छोटे मियां’, ‘दुल्हे राजा’ और ‘अनाड़ी नंबर 1’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया है। हाल ही में, वह कन्नड़ फिल्म ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ में नजर आई, जिसे प्रशांत नील ने लिखा और निर्देशित किया। होम्बले फिल्म्स के बैनर तले विजय किरागंदूर ने इसका निर्माण किया। इसमें यश, संजय दत्त, श्रीनिधि शेट्टी और प्रकाश राज लीड रोल में नजर आए। वह विवेक बुडाकोटी द्वारा निर्देशित और अरबाज खान द्वारा निर्मित कानूनी ड्रामा फिल्म ‘पटना शुक्ला’ में भी नजर आईं। यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है। रवीना जल्द ही ‘वेलकम टू द जंगल’ और ‘घुड़चढ़ी’ में नजर आएंगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!