Thursday, April 3, 2025

आरसीबी ने गुजरात को दिया 170 का चैलेंज

बेंगलुरु। लियाम लिविंग्स्टन (54), जितेश शर्मा (33) और टिम डेविड (32) की बेहतरीन पारियों से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में बुधवार को 20 ओवरों में आठ विकेट पर 169 रन का लड़ने लायक स्कोर बना लिया। गुजरात के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसले के बाद आरसीबी ने खराब शुरुआत की और पॉवरप्ले में 35 रन तक जाते-जाते तीन विकेट गंवा दिए। आरसीबी ने सातवें ओवर में कप्तान रजत पाटीदार को खोया लेकिन बाद के बल्लेबाजों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए आरसीबी को मुकाबले में लौटाया। आरसीबी की शुरुआत बहुत खराब रही थी, लेकिन उन्होंने लड़ने लायक स्कोर बना लिया ।

लिविंगस्टन को कम से कम चार साफ जीवनदान गुजरात ने दिए जो उन्हें भारी पड़ सकता है। अधिकतर संघर्ष करने के बावजूद लिविंगस्टन ने स्पिनर्स के खिलाफ अपनी पावरहिटिंग दिखाई तथा 40 गेंदों पर अर्धशतक में एक चौका और पांच छक्के लगाए। जितेश ने 21 गेंदों पर 33 रन में पांच चौके और एक छक्का लगाया। टिम डेविड ने 18 गेंदों में 32 रनों की शानदार फिनिशर वाली पारी में तीन चौके और दो छक्के मारे। डेविड ने आखिरी गेंद पर बोल्ड होने से पहले अंतिम ओवर में लगातार तीन गेंदों पर दो चौके और एक छक्का मारा। पारी की शुरुआत में मोहम्मद सिराज ने फिल साल्ट और देवदत्त पडिक्कल को बोल्ड कर आरसीबी को करारे झटके दिए। कैगिसो रबाडा की जगह टीम में लाये गए अरशद खान ने विराट कोहली को कैच करवाकर बहुमूल्य विकेट लिया। साल्ट 14, विराट सात और पडिक्कल चार रन ही बना सके। कप्तान रजत पाटीदार को अनुभवी इशांत शर्मा ने पगबाधा किया। पाटीदार ने 12 रन बनाये। क्रुणाल पांड्या पांच रन बनाकर आउट हुए

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय