मेरठ। सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा 18 व 19 फरवरी को दो-दो पालियों में हुई थी, जिसका पेपर लीक हो गया था। मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर परीक्षा निरस्त कर दी गई थी। 60244 पदों पर अब यह परीक्षा 67 जिलों के 1174 केंद्रों पर 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को होगी।
मेरठ जोन के एडीजी डीके ठाकुर ने बताया कि इस बार परीक्षा के केंद्र दूसरे जिलों में बनाए गए हैं। पुरुष अभ्यर्थी की परीक्षा दूसरे मंडल में और महिला अभ्यर्थियों की परीक्षा दूसरे जिलों के केंद्रों पर होगी। सभी केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट रहेंगे। सेक्टर मजिस्ट्रेट ट्रेजरी से प्रश्न पत्र केंद्र तक पहुंचाएंगे।
केंद्रों पर वहां के स्टाफ की बजाय पुलिसकर्मी चेकिंग करेंगे। अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक्स लेने के बाद आधार कार्ड लिया जाएगा। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) तकनीक के जरिए अभ्यर्थियों के पुराने फोटो का मिलान होगा।