देहरादून। उत्तराखंड में मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर फिर अलर्ट घोषित किया है। प्रदेश के सात जिलों में मौसम विभाग की ओर से रेड अलर्ट जारी किया गया है। 17 अगस्त तक पहाड़ी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
मौसम विभाग ने देहरादून, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, उधम सिंह नगर और चंपावत जिलों के लिए भारी से बहुत भारी अलर्ट जारी किया है। हरिद्वार जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा और बागेश्वर में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के निदेशक डॉ. विक्रम सिंह के अनुसार, प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इससे लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है। लोगों से कहा गया है कि वे सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं। पहाड़ी इलाकों में यात्राओं से बचने को कहा गया है।
इस दौरान भूस्खलन की आशंका रहने की चेतावनी जारी की गई है। बारिश के कारण देहरादून का तापमान सामान्य से दो डिग्री नीचे रहा।अलर्ट के बाद प्रशासन भी सतर्क हो गया है। देहरादून, चंपावत और पौड़ी जनपद में स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई है। सोमवार को 3 जिलों के डीएम ने देहरादून, चंपावत और पौड़ी जनपद में स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।
देहरादून जिले में कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के सभी शैक्षणिक संस्थान और आंगनबाड़ी केंद्रों में 14 अगस्त यानी आज एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है।
देहरादून जिले के साथ ही चंपावत, पौड़ी जनपद के सभी शासकीय, गैर शासकीय और निजी स्कूलों के साथ ही सभी आंगनबाड़ी केंद्र 14 अगस्त को बंद रहेंगे। अगर कोई शिक्षण संस्थान आदेश का पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी जा सकती है।