Saturday, April 26, 2025

झांसी की घटना को लेकर डिंपल यादव ने कहा, मामले की हो छानबीन, दोष‍ियों के खिलाफ हो कार्रवाई

मैनपुरी। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने झांसी के अस्पताल में 10 बच्चों की आग लगने से हुई मौत के बारे में कहा कि इसकी पूरी छानबीन हो और जो दोषी हो, उस पर कार्रवाई हो। सपा सांसद ड‍िंंपल यादव यहां पत्रकारों से बातचीत कर रही थीं। इस मौके पर उन्होंने कहा बड़ी शर्मनाक बात है कि अस्पताल में 10 बच्चों की मौत हो गई है। अभी तक किसी दोषी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

 

सपा ने झंडे लगा रहे थे, ग्राम प्रधान समेत 11 नामजद व 26 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

[irp cats=”24”]

झांसी में 10 मासूमों की मौत पर हम सभी परिवार वालों को संवेदना देना चाहते हैं। सरकार से मांग करते हैं इसकी छानबीन होनी चाहिए और जो दोषी है, उस पर कार्रवाई करें। साथ ही सरकार पीड़ित परिवार वालों को मुआवजा दे। ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश के झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में भीषण आग लगने से 10 बच्चों की मौत हो गई। यह आग अस्पताल के नवजात शिशु गहन चिकित्सा कक्ष (एनआईसीयू) में लगी थी।

मुज़फ्फरनगर में मंसूरपुर में ट्रक लूटा, चालक में बंधक बनाकर सोंटा के जंगल में फेंका

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झांसी मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू में हुई दुर्घटना पर गहरा दुख जताया है। शुक्रवार देर रात घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री ने रातों-रात उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को मौके पर भेजा गया था। मुख्यमंत्री के निर्देश पर घटना में असमय काल कवलित नवजात बच्चों के माता-पिता को 5-5 लाख रुपये तथा घायलों के परिजनों को 50-50 हजार रुपये की सहायता का ऐलान किया गया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय