सहारनपुर। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा पूर्ण शुचिता एवं पारदर्शिता से सम्पन्न हो इसके लिए जिला मजिस्ट्रेट मनीष बंसल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने बनाए गए परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने गुरुनानक गर्ल्स इंटर कॉलेज, महाराज सिंह कालेज चकराता रोड, एसडी इण्टर कालेज चकरोता रोड और राजकीय इण्टर कालेज कैलाशपुर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उन्होंने परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों के लिए पेयजल की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर प्रधानाचार्य कक्ष में बने कमांड कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर कक्षाओं में लगे सीसीटीवी कैमरे की पोज़ीशन को भी देखा। उन्होंने निर्देशित किया कि कंट्रोल रूम, कक्षाओं एवं परिसर में साफ सफाई का भी विशेष ध्यान रखा जाए।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा 23, 24, 25, 30 एवं 31 अगस्त को दो सत्रों में (प्रथम पाली- पूर्वाह्न 10 बजे से 12 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपराह्न 3 बजे से 5 बजे तक) आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 अर्चना द्विवेदी और जिला विद्यालय निरीक्षक हर्ष देव स्वामी मौजूद रहे।
डीएम मनीष बंसल ने बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो और सुलभ तरीके से अपनी परीक्षा केंद्र पर पहुंच सके इस हेतु यह जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा 2023 हेतु प्रस्तावित व निर्धारित परीक्षा केंद्र राजकीय इंटर कॉलेज सहारनपुर का पूर्ण पता राजकीय इंटर कॉलेज नेहरू मार्केट सहारनपुर है। ऐसे ही राजकीय कन्या इंटर कॉलेज सहारनपुर का पूर्ण पता राजकीय कन्या इंटर कॉलेज गवर्नमेंट फील्ड निकट जोगियान पुल सहारनपुर है।