Sunday, April 13, 2025

17वें कृषि विज्ञान सम्मेलन के ब्रोशर और पोस्टर का विमोचन , पंतनगर में 20 फरवरी से 22 फरवरी 2025 तक

Uttrakhand. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास में 17वें कृषि विज्ञान सम्मेलन के ब्रोशर और पोस्टर का विमोचन किया। यह सम्मेलन 20 से 22 फरवरी 2025 को गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर में आयोजित होगा।

सम्मेलन राष्ट्रीय कृषि विज्ञान अकादमी और गोविंद बल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है।

गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर के कुलपति प्रो. एम.एस. चौहान ने बताया कि 17वें कृषि विज्ञान सम्मेलन में 50 से अधिक देशों के 4000 से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे। सम्मेलन में पर्वतीय क्षेत्रों की कृषि में नवाचार, कृषि क्षेत्र में युवा पेशेवरों को बढ़ावा देने, डिजिटल एग्रीकल्चर, जलवायु परिवर्तन, स्मार्ट लाइवस्टॉक फार्मिंग जैसे विषयों पर पैनल चर्चा की जाएगी। साथ ही विज्ञान में नई खोज के लिए गुणवत्तापरक शिक्षा, मधुमक्खी पालन की संभावनाएं, गरीबी और कुपोषण से मुक्ति के लिए नए उपाय जैसे विषयों पर सेमिनार का भी आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर एक कृषि प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी जिसमें देश-विदेश के 200 से अधिक संस्थान भाग लेंगे।

इस विशेष कृषि महाकुंभ का उद्देश्य किसानों, वैज्ञानिकों, और कृषि क्षेत्र में नवाचार करने वालों को एक मंच पर लाना है ताकि वे अपने विचार और अनुभव साझा कर सकें। यह सम्मेलन उत्तराखंड के कृषि विकास और नवाचार के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।

यह भी पढ़ें :  चमोली में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित, रोड पर मलबे में फंसे कई वाहन, सीएम धामी स्थिति पर नजर रख रहे
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय