मुजफ्फरनगर। जिले वार्ड 11 के मौहल्ला खादर वाला चौराहे पर वार्ड सभासद प्रशांत चौधरी व अन्य सभासदों व अधिशासी अभियंता अनूप सिंह विद्युत नगरीय वितरण खंड तृतीय डिविजन द्वारा ट्रांसफॉर्म पर नारियल फोड़ कर बिजली के नए सिरे से कार्य की शुरुआत की।
अधिशासी अभियंता अनूप सिंह ने बताया कि वार्ड मेंबर की शिकायत आ रही थी कि सरकार द्वारा संचालित योजना के मुताबिक काम नहीं हो पा रहा है। आज उनके वार्ड 11 में नए सिरे से कार्य शुरू कराया गया है।
वार्ड सदस्य प्रशांत चौधरी ने बताया काफी समय से मेरे वार्ड 11 में जो जर्जर हालत में तार व गले हुए खम्भे की समस्या चली आ रही थी उसी को लेकर विद्युत नगरीय वितरण के अधिकारियों को बुलाकर मेरे वार्ड से नए सिरे से नारियल फोड़ कर उनको बदलने के कार्य की शुरुवात की गई है। वार्ड में जितने भी जर्जर हालत में तार पड़े हुए हैं या गले हुए खंबे हैं उन्हें बदलने के कार्य शुरू हो गया है।