Friday, May 2, 2025

मेरठ में युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

मेरठ। थाना हस्तिनापुर क्षेत्र के गांव जलालपुर जोरा में ट्रैक्टर ट्राॅली लेकर अपने खेत पर जा रहे किसान के बेटे पर गांव के ही एक युवक ने अपने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में युवक घायल हो गया। घायल युवक के पिता ने पांच लोगों के खिलाफ तहरीर दी है।

 

मुज़फ्फरनगर में 3 स्कूली वाहन सीज, एक लाख 10 हज़ार का लगाया जुर्माना

[irp cats=”24”]

 

 

गांव जलालपुर जोरा निवासी राजसिंह ने तहरीर में बताया कि उसका बेटा अंकुर सैनी घर से ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर अपने खेत में गन्ने भरने के लिए जा रहा था। रास्ते में गांव का ही एक युवक चार अन्य युवकों के साथ घात लगाए हुए खड़ा था। जिसने ट्रैक्टर पर सवार अंकुर को नीचे उतार लिया और चाकुओं से हमला कर दिया। इसके बाद अंकुर बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। उक्त लोगों ने उसके बेटे को तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी।

 

 

पार्टी के लिए समर्पित होकर कार्य करें सभी कार्यकर्ता, बोले सुनील बंसल…भाजपाईयों ने किया जोरदार स्वागत

 

आरोपी अंकुर को मरा हुआ समझकर छोड़कर चले गए। शाेर-शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस व परिजनों को मामले की सूचना दी। इसके बाद घायल अंकुर को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी लाया गया। जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उधर, इस हमले से पूरा परिवार दहशत में है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है। मुकदमा दर्ज कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय