Monday, November 25, 2024

रिजर्व बैंक की एमपीसी बैठक अगले हफ्ते, नीतिगत दर पर होगा फैसला

नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति एमपीसी की अगली द्विमासिक बैठक 8-10 अगस्त को होगी। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में होने वाली वाली छह सदस्यीय एमपीसी बैठक के नीतिगत फैसलों की घोषणा 10 अगस्त को आरबीआई गवर्नर करेंगे। रिजर्व बैंक इस बैठक में भी नीतिगत ब्याज दरों को अपरिवर्तित रख सकता है।

बैंकिंग क्षेत्र के जानकारों एवं अर्थशास्त्रियों का कहना है कि आरबीआई अगस्त में होने वाली द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा में ब्याज दरों में बदलाव नहीं करेगा। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के चेयरमैन दिनेश खारा ने भी पिछले महीने एक कार्यक्रम में इसके संकेत दिए थे। आरबीआई पिछले आठ जून की मौद्रिक समीक्षा बैठक में लगातार दूसरी बार नीतिगत दर रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया था।

उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक ने पिछले साल मई से लेकर फरवरी तक रेपो दर में छह बार में 2.50 फीसदी की बढ़ोतरी की थी। हालांकि, आरबीआई ने अप्रैल और जून की द्विमासिक मौद्रिक नीति समिति की समीक्षा बैठक में रेपो दर को जस का तस रखा था। फिलहाल रेपो दर 6.5 फीसदी पर स्थिर है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय