लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालयों में पांच जगहों पर कुलसचिवों, परीक्षा नियंत्रकों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया गया है। जिसमें प्रयागराज के प्रो.राजेन्द्र सिंह रज्जू भैया विश्वविद्यालय के कुलसचिव संजय कुमार को लखनऊ विश्वविद्यालय का कुलसचिव बनाया गया है।
इसके अलावा अलीगढ़ के राजा महेन्द्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के कुलसचिव महेश कुमार को लखनऊ के ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती ऊर्दू, अरबी, फारसी विश्वविद्यालय का कुलसचिव बनाया गया है। वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के सम्बद्ध रहे परीक्षा नियंत्रक अजय कृष्ण यादव को अलीगढ़ के राजा महेन्द्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय का परीक्षा नियंत्रक बनाया गया है।
लखनऊ विश्वविद्यालय के अभी तक कुलसचिव रहे विनोद कुमार सिंह को जौनपुर के वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय का परीक्षा नियंत्रक बनाया गया है। आगरा के डा.भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय के कुलसचिव राजीव कुमार को सहारनपुर के मां शाकुम्भरी राज्य विश्वविदयालय का परीक्षा नियंत्रक बनया गया है।