मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में योगीराज में कानून व्यवस्था के लंबे चौड़े दावों के बीच अपराध की घटना निरंतर जारी है। मुजफ्फरनगर में एसएसपी के कोठी के ठीक सामने भी चोर बेफिक्र है और पिछले 8 महीने में चोरी की तीन वारदाते कर दी है ।
अधिवक्ता अपूर्व जावला ने बताया कि उनका आवास रोडवेज बस स्टैंड और एसएसपी की कोठी के पास लाला कीर्ति भूषण की कोठी के ठीक सामने है। आवास के बाहर दुकान स्थित है और दुकानों के ऊपर लाइब्रेरी संचालित होती है ।
उन्होने बताया कि उनके आवास के बाहर से पिछले 8 महीने में चोरी की तीन वारदाते हो चुकी है। गरीब विद्यार्थी जब लाइब्रेरी में पढ़ते हैं तो चोर नीचे से उनकी साइकिल चुरा ले जाते हैं जो सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हो जाते हैं जिनकी जानकारी थाना सिविल लाइन को हर बार दी जाती है लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है।
उन्होंने एसएसपी मुजफ्फरनगर से अनुरोध किया है कि वह इस मामले में सख्त कार्रवाई करने का कष्ट करें और गरीब विद्यार्थियों के साथ हो रही इन घटनाओं पर अंकुश लगवाने के लिए पुलिस को सख्त निर्देश दें जबकि वहीं सामने दिन भर पुलिस पिकेट भी रहती है ।