Sunday, April 13, 2025

प्रीति जिंटा ने स्वर्ण मंदिर में टेका मत्था, बोलीं – ‘बाबा जी ने बुलाया, सारे रास्ते खुल गए’

अमृतसर। अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर बताया है कि वह कई दिनों से अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर जाने की योजना बना रही थीं। हालांकि, किसी न किसी वजह से उनकी योजना विफल हो जा रही थी। अभिनेत्री का मानना है कि जब “बाबाजी” ने उन्हें बुलाया तो सारे रास्ते खुल गए। इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर प्रीति ने न केवल स्वर्ण मंदिर की झलक दिखलाई बल्कि यह भी बताया कि उन्हें यहां आकर बेहद खास अनुभव मिला। अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “पिछले कुछ साल में मैंने कई बार स्वर्ण मंदिर जाने की कोशिश की, लेकिन हर बार कुछ न कुछ ऐसा हुआ कि मेरी योजना रद्द हो गई। लेकिन इस बार कुछ अलग था। बाबा जी ने मुझे बुलाया और सारे रास्ते खुल गए। रामनवमी के शुभ दिन पर मुझे स्वर्ण मंदिर में उनका आशीर्वाद लेने का सौभाग्य मिला।

”अभिनेत्री ने बताया, “इतनी यात्रा और नींद पूरी न होने की वजह से मैं थक गई थी। लेकिन जैसे ही मैंने स्वर्ण मंदिर के अंदर प्रवेश किया, सब कुछ शांत पड़ गया। यहां अपनेपन की भावना की वजह से मुझे बेहद खूबसूरत एहसास हुआ। उपस्थित लोगों की ऊर्जा और आस्था से मन और दिल खुश हो गया। जैसे ही मैं मत्था टेकने के लिए घुटनों के बल बैठी, मेरा दिल भावनाओं से भर गया।” मंदिर के प्रबंधकों को धन्यवाद देते हुए अभिनेत्री ने लिखा, “मंदिर प्रबंधन का दिल से आभार, परिसर को साफ-सुथरा रखने और कड़ा प्रसाद देने के लिए भी धन्यवाद। दिल से उन सभी लोगों का शुक्रिया जो मुस्कान और शुभकामनाओं के साथ मेरा स्वागत करने के लिए धैर्यपूर्वक कतार में खड़े थे।

यह भी पढ़ें :  शामली में टीएचआर महिला सदस्यों ने नोडल अधिकारी पर लगाए गंभीर आरोप, डीएम को सौंपा ज्ञापन

”वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रीति जिंटा ‘लाहौर 1947’ के साथ सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने जा रही हैं, जिसमें वह सनी देओल के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी इस अपकमिंग पीरियड एक्शन फिल्म के निर्माता आमिर खान हैं। वर्ष 1947 में भारत के विभाजन की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म ‘लाहौर 1947’ में प्रीति जिंटा, सनी देओल के साथ शबाना आजमी, अली फजल और करण देओल भी अहम भूमिकाओं में हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय