सहारनपुर (बेहट)। सहारनपुर जनपद के बेहट कोतवाली क्षेत्र में दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर गांव कलसिया निवासी अनुज (31) पुत्र मदन स्कूटी से जा रहा था वह अचानक सड़क पर गिर गया, जिसे किसी अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसा बेहट- कलसिया के बीच वन विभाग की नर्सरी के पास हुआ।
मुजफ्फरनगर में शिक्षा की अलख जगा रहे है बिजली कर्मचारी भारत सिंघल, झोपड़ी वालों को बना रहे शिक्षित !
जानकारी के अनुसार अनुज स्कूटी से थाना मिर्जापुर क्षेत्र के गांव खुशहालपुर गैस एजेंसी के ऑफिस जा रहा था। नर्सरी के पास अचानक वह अपना नियंत्रण खो बैठा और स्कूटी समेत सड़क पर गिर गया। इसी दौरान पीछे से आए अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को बेहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची और उसके परिजनों को सूचना दी। युवक अविवाहित था और खुशहालपुर गैस एजेंसी पर नौकरी करता था। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।