Sunday, December 22, 2024

रिटायर्ड IAS मुकुल सिंघल को मिली अहम जिम्मेदारी, यूपी कोऑपरेटिव सोसाइटी कमीशन के चेयरमैन बने

लखनऊ। यूपी में सेवानिवृत आईएएस अधिकारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है। सेवानिवृत आईएएस अधिकारी मुकुल सिंघल को उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव सोसाइटी कमीशन का चेयरमैन बनाया गया है, उनको यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने का आदेश नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग की ओर से जारी किया गया है, उनको सहकारी समिति निर्वाचन में निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है।

जानकारी के मुताबिक, इससे पहले उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह रहे अवनीश कुमार अवस्थी राज्य सरकार के सलाहकार हैं। पूर्व आईएएस अधिकारी अरविंद कुमार को उद्योग विभाग में सलाहकार बनाया गया है, ऐसे ही संजय भुसरेड्डी रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी के अध्यक्ष बनाए गए हैं, उत्तर प्रदेश के ही आईएएस अधिकारी रहे नवनीत सहगल केंद्र सरकार में प्रसार भारती के अध्यक्ष बनाए गए हैं, कई और ऐसे नाम हैं जिनको रिटायरमेंट के बाद उत्तर प्रदेश सरकार लगातार व्यवस्था में बनाए रख रही है. जिसमें अब एक नाम मुकुल सिंगल का और जुड़ गया है।

1986 बैच के आईएएस अधिकारी रहे मुकुल सिंघल की आखिरी पोस्टिंग राजस्व परिषद के अध्यक्ष के तौर पर थी, अपने पूरे कार्यकाल में उन्होंने आज तक 61 बार सरकारी नौकरी में अलग-अलग पोस्टिंग ली थी, वह 2022 में रिटायर हो गए थे। उनकी पहली फील्ड पोस्टिंग 1989 में सहायक कलेक्टर पौड़ी गढ़वाल थी, इसके बाद में वह अनेक अलग-अलग महत्वपूर्ण भूमिकाओं में रहे, अब योगी आदित्यनाथ की सरकार में उनको फिर से महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय