Sunday, April 27, 2025

गाजियाबाद में जिला पौधरोपण समिति की बैठक में पौधरोपण अभियान की समीक्षा  

गाजियाबाद। जिला पौधरोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की मासिक बैठक विकास भवन, में प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग, अध्यक्षता में हुई। बैठक में समितियों के नामित एवं पदेन सदस्यों ने भी भाग लिया।

मौनी अमावस्या के दिन मची भगदड़, कई घायल, दर्जनों की मौत, आज नहीं होगा अमृत स्नान

 

[irp cats=”24”]

प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग द्वारा जिला पौधरोपण समिति की बैठक में पीपीटी के माध्यम से वृहद पौधरोपण अभियान-2024 के अन्तर्गत कराये गये कार्यों तथा पौधरोपण सत्र 2025-26 हेतु उप्र शासन द्वारा आवंटित लक्ष्यों का प्रस्तुतिकरण किया। प्रभागीय निदेशक द्वारा शासन के द्वारा दिये गये लक्ष्यों को विभागवार अवगत कराया। इसके बाद सभी विभागों को निर्देशित किया कि लक्ष्यों के आधार पर भूमि चिन्हांकन एवं गडढ़े खुदान मार्च 2025 तक पूर्ण करा लिया जाए।

 

मुज़फ्फरनगर में श्री सालासर बालाजी मंदिर का वार्षिकोत्सव 31 से, एक फरवरी को निकलेगी शोभायात्रा

 

पौधरोपण से सम्बन्धित सभी कार्यदायी विभागों को निर्देशित किया गया कि सीएम डेशबोर्ड पर महीनेवार सूचना अपलोड करने हेतु पौधरोपण की सफलता प्रतिशत की सूचना दिनांक 29 जनवरी तक सामाजिक वानिकी प्रभाग, गाजियाबाद को उपलब्ध करायें। जिला गंगा समिति की बैठक में जिला गंगा प्लान के बारे में चर्चा की गयी। कृषि विभाग को हिण्डन में बहकर जा रहे कीटनाशक उत्प्रवाह की सूचना उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया। जिला पंचायत राज अधिकारी, गाजियाबाद को निर्देशित किया कि ग्राम गंगा समितियों को सक्रिय किया जाए।

 

‘सेना के हवाले हो महाकुंभ’, भगदड़ की घटना पर रो पड़े महामंडलेश्वर प्रेमानंद पुरी

 

इस दौरान समस्त सूचनायें प्रभागीय निदेशक कार्यालय  को उपलब्ध करायी जायें। जिला पर्यावरण समिति की बैठक में प्रभागगीय निदेशक द्वारा बैठक में जिला पर्यावरण समिति से सम्बन्धित एजेण्डा बिन्दुओं पर चर्चा के दौरान अवगत कराया गया कि जनपद गाजियाबाद में ग्रेप—3 व 4 के अन्तर्गत पारित आदेशों का कडाई से अनुपालन कराया जा रहा है। कृषि विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान मे पराली जलाने से सम्बन्धित कोई भी घटना प्रकाश में नहीं आयी है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय