सहारनपुर (नानौता)। क्षेत्र के गांव संभलहेड़ी में विद्युत पोल में आए करंट से मिल में गन्ना डालकर लौट रहे किसान के भैंसे की मौत हो गई, जबकि किसान गंभीर रूप से झुलस गया।
मौनी अमावस्या के दिन मची भगदड़, कई घायल, दर्जनों की मौत, आज नहीं होगा अमृत स्नान
सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित किसान को मुआवजे देने की मांग को लेकर किसान मजदूर संगठन के नेतृत्व में किसानों ने धरना-प्रदर्शन किया। संभलहेड़ी गांव निवासी किसान विनोद कुमार पुत्र उदय सिंह नगर की किसान सहकारी चीनी मिल में गन्ना डालकर अपनी भैंसा बोगी से वापस लौट रहा था।
‘सेना के हवाले हो महाकुंभ’, भगदड़ की घटना पर रो पड़े महामंडलेश्वर प्रेमानंद पुरी
जैसे ही वह गांव के समीप स्थित बिजलीघर के निकट पहुंचा तो तारों में चिंगारी उठी देख भैंसा घबरा गया और सड़क किनारे विद्युत पोल से टकरा गया। जिसमें उतरे करंट से भैंसे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विनोद कुमार गंभीर रूप से झुलस गया। घटनास्थल पर भारी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। वहीं सूचना पर पहुंचे किसान मजदूर संगठन के जिला उपाध्यक्ष मोंटू राणा के नेतृत्व में किसानों ने बिजलीघर पर धरना प्रदर्शन कर पीड़ित किसान को उचित मुआवजा दिलाने तथा आरोपी विद्युतकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।