Thursday, May 1, 2025

अनुजेश यादव कौन? जिन्हें BJP ने करहल से उतारा, अखिलेश यादव से क्या रिलेशन

लखनऊ। यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को होने वाली वोटिंग के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की है, जिसमें मैनपुरी की करहल सीट से अनुजेश यादव को प्रत्याशी बनाया गया है। यह सीट पहले अखिलेश यादव के लिए जानी जाती थी, और उनके कन्नौज से सांसद बनने के बाद उपचुनाव हो रहे हैं।

अनुजेश यादव मुलायम परिवार के दामाद हैं और उनकी पत्नी संध्या यादव मुलायम सिंह यादव के भाई अभयराम यादव की बेटी हैं। संध्या, आजमगढ़ से सांसद धर्मेंद्र यादव की बहन हैं और मैनपुरी की जिला पंचायत अध्यक्ष भी रह चुकी हैं। हाल ही में सपा से बाहर होने के बाद अनुजेश और संध्या ने बीजेपी जॉइन की है।

अनुजेश का परिवार भी राजनीति में सक्रिय रहा है; उनकी मां उर्मिला देवी मैनपुरी की घिरोर सीट से सपा की विधायक रह चुकी हैं। यह बीजेपी का एक बड़ा कदम है, खासकर मैनपुरी जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र में। अब देखना होगा कि अनुजेश की उम्मीदवारी पर वोटर्स किस तरह का जवाब देते हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय