गाजियाबाद। मसूरी क्षेत्र में संचालित मीट फैक्टरी में नाबालिगों से काम कराने के मामले में फरार चल रहे तीन फैक्टरी संचालकों पर पुलिस ने 20-20 हजार का इनाम घोषित किया है। साथ ही गैंगस्टर के दो आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।
डीसीपी ग्रामीण विवेक चंद यादव ने मीट फैक्टरी में नाबालिगों से काम कराने के मामले में वांछित हापुड़ के बुलंदशहर रोड निवासी जावेद कुरैशी, परवेज कुरैशी और गुलवेज कुरैशी पर इनाम घोषित किया है। इनके खिलाफ मसूरी थाने में मुकदमा दर्ज है। इसके अलावा मुरादनगर के ईदगाह रोड निवासी असलम पर भी 20 हजार का इनाम घोषित किया गया है।
वहीं, डीसीपी नगर राजेश कुमार ने गैंगस्टर के वांछित नंदग्राम निवासी दीपक उर्फ गोलू उर्फ गुलवा और संजयनगर सेक्टर 23 निवासी अंकित पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया है। इनके खिलाफ मधुबन बापूधाम थाने में गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे दर्ज हैं।