ग्रेटर नोएडा। पिछले कई दिनों के दौरान हुई भारी बारिश और जलभराव के चलते ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण इलाके के सेक्टर-36 में सी ब्लॉक की रोड का एक हिस्सा धंस गया है। जिसके कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
धंसी हुई सड़क का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग इसका वीडियो बनाकर ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी को भी टैग कर रहे हैं और मरम्मत की मांग कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में बने हुए सेक्टर 36 में शनिवार की सुबह सी ब्लॉक की तरफ जाने वाली सड़क का एक हिस्सा धंस गया। वहां से निकलने वाले राहगीरों ने इसका वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया।
वीडियो में साफतौर पर देखने को मिल रहा है कि गड्ढे के नीचे मिट्टी बिल्कुल फटी हुई है इसीलिए सड़क पूरी तरीके से धंस गई। लोगों को मना किया जा रहा है कि वहां से अपनी गाड़ी लेकर ना जाएं। क्योंकि, आसपास की सड़क भी पूरी तरीके से धंसने की आशंका है। गड्ढे के आसपास पत्तियों को रखा तो गया है। लेकिन, फिर भी वहां से निकलने वाले वाहन चालक इस पर कितना ध्यान दे पाएंगे या नहीं, यह नहीं कहा जा सकता है।
अगर गड्ढे की मरम्मत जल्दी नहीं हुई तो फिर कोई बड़ा हादसा हो सकता है।