गाजियाबाद। लोनी में 11 मई को की गई प्रॉपर्टी डीलर विक्रम मावी की हत्या में फरार चल रहे रालोद के सभासद सोनू बघेल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वह 51 दिन से ठिकाने बदलकर रह रहा था। कभी इटावा में रहा तो कभी औरैया में और कभी नोएडा में। पहचान छिपाने के लिए उसने अपने सिर और दाढ़ी-मूंछ के बाल भी मुंडवा लिए थे। मोबाइल फोन का इस्तेमाल भी नहीं कर रहा था।
एसीपी अपराध रितेश त्रिपाठी ने उससे की गई पूछताछ के हवाले से बताया कि विक्रम मावी हत्याकांड के मुख्य आरोपी पवन भाटी से सोनू बघेल की दोस्ती है। विक्रम के भांजे पवन के कहने पर ही उसने हत्या में उसका साथ दिया। दोनों लोनी के अमित विहार के निवासी हैं। उसने पुलिस को बताया है कि पवन ने हत्या की साजिश रची। हत्या के लिए वह सभी दोस्तों और परिचितों को साथ लेकर गया। विक्रम मावी को तीन गोलियां मारी गई थीं। इससे पहले उन्हें लाठी-डंडों से बेरहमी के साथ पीटा गया था।