गाजियाबाद। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और सचिव की आपसी सहमति के बाद अब चुनाव की तिथि 19 जुलाई तय की गई। जबकि इसके पहले अध्यक्ष ने 12 जुलाई और सचिव ने 22 जुलाई घोषित की थी। बुधवार को बार अध्यक्ष राकेश त्यागी कैली और सचिव स्नेह त्यागी ने संयुक्त रूप से चुनाव की घोषणा की।
बुधवार को कुछ वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने विवाद निपटाने के लिए हस्तक्षेप किया और चुनाव की एक तिथि पर आम राय बनाने की पहल की। इसके बाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार त्यागी ( कैली) और सचिव स्नेह कुमार त्यागी की ओर से संयुक्त रूप से चुनाव की नई तिथि 19 जुलाई तय कर दी गई।
बार सचिव स्नेह कुमार त्यागी ने बताया कि पूर्व में घोषित सभी चुनाव कार्यक्रम निरस्त करते हुए संशोधित चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। मतदाता सूची आठ जुलाई को प्रकाशित की जाएगी। नामांकन प्रक्रिया 10 और 11 जुलाई को दोपहर 11 बजे से शाम तीन बजे तक चलेगी। 12 जुलाई को नाम वापसी का दिन होगा। वहीं, मतदान 19 जुलाई को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक होगा। उसी दिन मतगणना के बाद चुनाव परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।