मेरठ। समाज में विभिन्न तरीके से लोगों की आवाज उठाने वाले नेताओं/सांसदों को आज कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया में सम्मानित किया। लोकतन्त्र के सजग प्रहरी, नवनिर्वाचित सांसदों के सम्मान समारोह का आयोजन सर्व समाज संगठन के अध्यक्ष रोहित जाखड और मोहित तोमर महासचिव ने किया।
जिन सांसदों का सम्मान किया गया। उनमें पश्चिम यूपी के तीन प्रमुख सांसद कैराना की इकरा हसन, मुजफ्फरनगर के हरेंद्र मलिक और नगीना से सांसद चंद्रशेखर के अलावा किसान कमेरे वंचित बेरोज़गार युवा महिला पहलवान की मुखर आवाज़ छठी बार निर्दलीय सांसद राजेश रंजन (पप्पू यादव) (सांसद पूर्णिया) पाँच बार विधायक कामरेड अमराराम चौधरी (सांसद सीकर) शामिल हैं।
रोहित जाखड़ ने कहा कि जिस प्रकार समाज के गंभीर मुद्दों पर सभी अतिथि सांसदों ने मुखरता से आवाज़ उठाई है। ऐसे ही देश की सबसे बड़ी पंचायत में किसान कमेरे वंचित बेरोज़गार युवा महिला और खिलाड़ियों की आवाज़ को उठाने का कार्य करेंगे। कैराना की सांसद इकरा हसन क़ानून की छात्रा रही हैं। उनसे अपेक्षा है कि महिला अपराध और मॉब लिंचिंग जैसे गंभीर अपराध के ख़िलाफ़ आपकी आवाज़ समाज के लिए सहायक रहेगी।