Thursday, July 4, 2024

मेरठ में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई विकास कार्यों की समीक्षा बैठक

मेरठ। विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में शासन की प्राथमिकता वाले विकास कार्यों/निर्माण कार्यों एवं अन्य एजेंडा बिन्दुओं पर समीक्षा बैठक आहूत की गयी। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सख्त निर्देश देते हुये समस्त विभागों को निर्देशित किया गया कि दिये गये लक्ष्य के अनुरूप योजनाओ को समयबद्ध एवं गुणवत्तापरक ढग से पूर्ण कराया जाना तथा निर्माणाधीन परियोजनाओं में शत-प्रतिशत प्रगति लाना सुनिश्चित करें।

 

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, पीएम सूर्य घर योजना, अटल भू-जल योजना, नई सडको का निर्माण, चौडीकरण, सौन्दर्यीकरण, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, निराश्रित गौवंश टीकाकरण, गौवंश सहभागिता, आयुष्मान हैल्थ एवं वेलनेस सेंटर, पीएम आवास योजना ग्रामीण, ग्रामीण पेयजल, रिक्त दुकानो का व्यवस्थापन, स्वः रोजगार योजनाएं आदि योजनाओं की समीक्षा की। उन्होने प्रत्येक ब्लॉक में नई  गौशालाएं बनाये जाने के निर्देश दिये।

 

उन्होंने कहा कि रेन वॉटर हार्वेस्टिंग के लिए समस्त सरकारी कार्यालयो में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। मत्स्य विभाग के अधिकारी को तहसीलवार तालाब तथा तालाबो की नीलामी/पट्टे की स्थिति के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। उन्होने कौशल विकास, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, मनरेगा, जल जीवन मिशन, फैमिली आईडी आदि की समीक्षा करते हुये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

 

इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बलराम सिंह, जिला विकास अधिकारी अम्बरीश कुमार, एसडीएम सदर कंडारकर कमल किशोर देशभूषण, एसडीएम सरधना पंकज प्रकाश राठौर सहित अन्य संबंधित विभागो के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,098FansLike
5,351FollowersFollow
64,950SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय