मेरठ। थाना गंगानगर क्षेत्र में हार्डवेयर की दुकानों में चोरी करने वाला आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से चोरी का माल बरामद हुआ है। थाना क्षेत्र में सौरभ त्यागी पुत्र बालकृष्ण त्यागी निवासी 30/1 जागृति बिहार मेरठ की दुकान सत्यम इंटरपाईजेज GP-197 गंगानगर मेरठ का ताला तोड़कर सैनेट्री की व्रास फिटिंग दो कट्टों में भरकर चोरी हुए थे। इस संबंध में मुकदमा दर्ज हुआ था।
जिसकी घटना दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गयी। जिसके सम्बन्ध में थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। प्रभारी निरीक्षक गंगानगर व थाना गंगानगर पुलिस के संयुक्त प्रयास से मुखबिर की सूचना पर आज आरोपी शिब्बू पुत्र चुन्नीलाल नि0 कसेरु बक्सर थाना गंगानगर जनपद मेरठ को मय दुकान में चोरी किया गया माल सहित गिरफ्तार किया गया है।
मुजफ्फरनगर में गर्ल्स कॉलेज से चुरा किये सैमसंग के 36 मोबाइल, चौकीदार दबोचा, 23 मोबाइल बरामद
गिरफ्तार अभियुक्त शिब्बू ने बताया कि वो इससे पहले गंगानगर की डिफेन्स कालोनी में बन्द मकान में चोरी कर चुका है। जिसके सम्बन्ध में थाना में मुकदमा दर्ज है। अभियुक्त शिब्बू की निशानदेही में उक्त चोरी में की गयी एल्बम व दो पहचान पत्र बरामद कराये गये।