मेरठ। थाना गंगानगर क्षेत्रान्तर्गत चिकित्सक से कैंसर मशीन के नाम पर 2.16 करोड रूपये की ठगी करने वाले दो शातिर अभियुक्त नागपुर (महाराष्ट्र) से गिरफ्तार किया है।
शिकायकर्ता डा0 अमित जैन पुत्र प्रमोद जैन निवासी ए 129 डिफेन्स कालोनी थाना गंगानगर मेरठ ने एमएस मेडेक्स मेडिकल सिस्टम कम्पनी द्वारा फिलिप्स जैमिनी 64 पैठ सिटी मशीन (कैंसर मशीन) की खरीद की डील 2.70 करोड़ रुपये में तय की थी। जिसके एवज में डा0 अमित जैन द्वारा मशीन का एग्रीमेन्ट के अनुसार एडवास 80 प्रतिशत (02 करोड 16 लाख रुपये) फर्म के खाते में भुगतान किया गया।
मुजफ्फरनगर में गर्ल्स कॉलेज से चुरा किये सैमसंग के 36 मोबाइल, चौकीदार दबोचा, 23 मोबाइल बरामद
लेकिन एग्रीमेंट के अनुसार उक्त फर्म के प्रोपराईटर अश्वनी राउत व इसके अन्य साथियों द्वारा कैंसर मशीन की निर्धारित समय तीन माह में डिलावरी नहीं देकर प्राप्त रकम धोखाधड़ी व बेईमानी से हडप लेने के सम्बन्ध में अश्विन राउत उर्फ अश्विन विजय राउत पुत्र श्री विजय राउत निवासी 310 नक्षत्र अपार्टमेन्ट पीपला ग्राम पंचायत के सामने पीपला नागपुर महाराष्ट्र, शैफाली राउत, अनिकेत कांबले, कुन्दन सिंह और प्रफुल्ल विजय राउत के विरुद्ध पंजीकृत कराया।
मुज़फ्फरनगर में बिजलीघर के अंदर घुसकर एसएसओ को पीटा, बकाया बिल की वजह से कनेक्शन काटने पर हुआ विवाद
प्रभारी निरीक्षक गंगानगर व सर्विलांस सेल टीम के संयुक्त प्रयास से मुखबिर की सूचना पर वाछित अभियुक्त प्रफूल विजय रावत पुत्र विजय राउत निवासी म0नं0 718 मौ0 माउली माता मन्दिर जैथला थाना एमआईडीसी जिला नागपुर, महाराष्ट्र व अभि0 कुंदन सिंह पुत्र हरिश्चन्द निवासी म0नं0 5391 केयर ऑफ बहादुर सिंह बाना डोगरी हुमान नगर, हींगना रोड थाना एमआईडीसी जिला नागपुर, महाराष्ट्र को थाना वाणी, नागपुर महाराष्ट्र क्षेत्र से गिरफ्तार कर नियमानुसार ट्रांन्जेक्ट रिमांड प्राप्त करने आज थाना हाजा पर नियमानुसार दाखिल कर सम्बन्धित न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।