Tuesday, November 12, 2024

बड़े काम की है छोटी सी लौंग

अमूमन छोटी सी लौंग को एक बेहद स्वादिष्ट एवं सुगंधित मसाले के रूप में देखा जाता है परंतु वास्तव में यह एक रामबाण दवा भी साबित होती है इसका पता शायद कम ही लोगों को है।

आजकल अधिकांश दवाइयों के निर्माण हेतु लौंग की आवश्यकता पड़ती है। शायद यही एकमात्रा वजह है कि आयुर्वेद में भी इस छोटी सी लौंग का काफी अधिक बखान देखने व पढ़ने को मिलता है।

आइए अब एक नजर डालते हैं इसके अद्भुत औषधीय गुणों के बारे में। इसका उपयोग कर हम शरीर की तमाम बीमारियों का नाश कर सकते हैं:-

मसूड़ों को मजबूत बनाएं:- अक्सर देखने में आता है कि लोग अपने मसूड़ों की समस्या को लेकर बेहद चिंतित रहते हैं। यदि आप भी मसूड़ों को लेकर परेशान हैं तो लौंग द्वारा निर्मित दंत मंजन का उपयोग करके समाधान ढूंढ सकते हैं क्योंकि ऐसा करने पर जहां व्यक्ति के दांत बहुत ज्यादा चमकने लगते है

वहीं दूसरी ओर यह मसूड़ों कोे विशेष शक्ति प्रदान करने में भी अपनी एक खास भूमिका दर्ज कराता है। इस प्रकार लौंग का मंजन एक पंथ दो काज की कहावत को चरितार्थ करता हुआ लोगों के लिए बहुत अधिक फायदेमंद साबित हो रहा है।
सिर दर्द भगाए:- प्रायः लौंग से बने लवंगादि चूर्ण को नियमित खाने से व्यक्ति का सिर दर्द पल भर में ही छूमंतर हो जाता है और पुरानी खांसी से भी निजात मिल जाती है।

रक्त का शुद्धिकरण करें:- चिकित्सकों की राय में हमारे घरों में मौजूद लौंग से शरीर में तेजी से दौड़ने वाले रक्त को भी शुद्ध किया जा सकता है जबकि यह मस्तिष्क को मजबूत करने में भी काफी सक्षम होता है।
उल्टी में राहत दिलाए:- यदि किसी व्यक्ति को दिनभर में अधिक प्यास लगती है या फिर हर वक्त उल्टी आने की शिकायत रहती है तो ऐसी स्थिति में लौंग का उबला हुआ पानी पिलाएं। यकीनन, लाभप्रद होगा।

फोड़े-फुंसी से मुक्ति:- यूं तो व्यक्ति के चेहरे पर फोड़े-फुंसी सदैव दस्तक देते ही रहते हैं लेकिन यदि आप लौंग को सिल पर घिसकर अपनी त्वचा पर लगाएंगे तो निस्संदेह फोड़े-फुंसी से निजात पाएंगे और चेहरा बिना दाग-धब्बों के सुंदर दिखलाई देने लगेगा।

शूल में राहत:- वैसे तो छोटी सी लौंग रोचक द्रव्यों से उत्पन्न होने वाले शूल में भी काफी मदद करती है किंतु, इसके अलावा आप आंखों कीज्योति बढ़ाने, दमा, हिचकी, तपेदिक, दांत दर्द तथा कमर दर्द इत्यादि रोगों के समाधान हेतु भी लौंग का बखूबी इस्तेमाल कर सकते हैं।

 

इस तरह आप देखेंगे कि एक छोटी सी लौंग के वाकई कई फायदे हैं जो भगवान रूपी देन अनमोल शरीर के कई रोगों का नाश कर हमें स्वस्थ बना देती है।
डॉक्टरों की भी यही नेक सलाह है कि हमारे द्वारा रोजाना एक लौंग का उपयोग अवश्य किया जाना चाहिए। निस्संदेह इससे भविष्य में काफी लाभ मिलेगा।
-अनूप मिश्रा

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय