Friday, January 17, 2025

Video Viral सैफ अली खान पर हमले के बाद घबराई दिखीं करीना

 

मुंबई। अभिनेता सैफ अली खान के हमले से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो अभी काफी चर्चा में है। इस वीडियो में अभिनेता की पत्नी करीना कपूर सहित कुछ अन्य लोग दिखाई दे रहे हैं। अभिनेत्री की पहचान वीडियो के जरिए बेहद आसानी से हो जा रही है। लेकिन, उनके साथ और कौन-कौन मौजूद हैं। उन्हें पहचान पाना थोड़ा मुश्किल है। वीडियो से यह साफ जाहिर हो रहा है कि अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर करीना टेंशन में हैं।

 

मुजफ्फरपुर में बुजुर्ग हत्याकांड का खुलासा, यूट्यूब देख पोती ने प्रेमी संग मिलकर रची थी साजिश

 

वीडियो में एक शख्स अभिनेत्री को बैठने के लिए चेयर देता हुआ भी नजर आ रहा है। लेकिन, अभिनेत्री नहीं बैठ रही हैं। इस दौरान, अभिनेत्री के हाथ में फोन है और वो वहां मौजूद लोगों से बात करती हुईं नजर आ रही हैं। बता दें कि अभिनेता सैफ अली खान पर बुधवार रात लगभग दो बजे चाकू से हमला किया गया, इसमें वो चोटिल हो गए। इसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी सफल सर्जरी हुई।

 

मुजफ्फरनगर में गोल मार्केट से हटाया गया अतिक्रमण,दुकानदारों ने किया विरोध, ईओ को सौंप दी चाबी

 

 

इसकी जानकारी खुद अभिनेता के टीम ने दी है। टीम ने उन डॉक्टरों का शुक्रिया भी अदा किया है, जिन्होंने इस सफल सर्जरी को अंजाम दिया। इसके अलावा, अभिनेता के परिजनों की ओर से भी इस संबंध में बयान जारी किया गया। बयान में आगे कहा गया है कि अभिनेता की हालत अब ठीक है। राहत की बात यह रही कि उनकी सर्जरी सफल रही।

 

 

मुज़फ्फरनगर में ‘अफसर’ चलवा रहे है ‘देह व्यापार’, क्रांति सेना ने स्पा सेंटरों पर रोक लगाने की दी चेतावनी

वहीं, बयान में आगे कहा गया कि अभिनेता ने हमलावर का डट कर मुकाबला किया। जिस वक्त यह घटना घटी, उस वक्त करीना घर पर ही थींं। इसके साथ ही पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस इस घटना के संबंध में आसपास के वीडियो खंगाल रही है। उधर, सैफ के घर में काम करने वाले तीन लोगों को भी हिरासत में ले लिया गया है, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!