मेरठ। मेरठ सिवालखास से रालोद विधायक गुलाम मोहम्मद ने गाजियाबाद के डासना पीठाधीश्वर यति नरसिंहानंद गिरी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो संत नहीं बल्कि शांति के दुश्मन हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा बयान कोई संत नहीं देता है। रालोद विधायक ने कहा कि यति को ऐसा बयान जारी करने पर कड़ी सजा मिलनी चाहिए। यति ने देश के करोड़ों लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।
सिवालखास विधायक ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि नबी पैगंबर और मुस्लिम धर्म की धार्मिक पुस्तक कुराना के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द बर्दाश्त नहीं होंगा। रालोद विधायक गुलाम मोहम्मद ने कहा, यति नरसिंहानंद की बयानबाजी भड़काऊ है। ऐसे लोगों ने मुसलमानों में भावनात्मक संकट पैदा करने का काम किया है। देश में किसी को भी बोलने की आजादी है। लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि बोलने से नफरत को फैलाया जाए और लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का काम किया जाए।
उन्होंने कहा कि वो इस मामले में जल्द ही लखनऊ में मुख्यमंत्री से मिलेंगे और यति नरसिंहानंद के खिलाफ ऐसे नफरती भाषण के के लिए कानूनी कार्रवाई की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि इस्लाम हिंसा का समर्थन नहीं करता है। मुसलमान समाज के लोग शांतिपूर्वक तरीके से अपनी कहते हैं।