Friday, May 10, 2024

रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी को हुआ बुखार, मेरठ में भाईचारा सद्भावना सम्मेलन स्थगित

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

मेरठ। रालोद ने 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी की ओर से भाईचारा सद्भावना सम्मेलन आज से शुरू होना था। लेकिन रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी की तबियत खराब होने के कारण शनिवार आज मेरठ में होने वाला भाईचारा सम्मेलन फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। पार्टी के जिलाध्यक्ष मतलूब गौड़ ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज सुबह सात बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने फोन कर स्वास्थ्य खराब होने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार देर रात तेज बुखार आया, जिसके कारण कार्यक्रम में आना मुश्किल होगा। जिलाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वास्थ्य ठीक होने के बाद आगे की तिथि निर्धारित की जाएगी।

वही कार्यक्रम की तैयारी में यहां पार्टी की ओर से लाखों रुपये खर्च कर दिए गए। पार्टी नेताओं की ओर से दिन रात सम्मेलन की तैयारी की जा रही थी। उम्मीद की जा रही थी कि हजारों की संख्या में सर्व समाज के लोग शामिल होंगे। कार्यक्रम स्थगित होने के बाद सभी तैयारी धरी रह गयी है। मेरठ से शुरू होकर पशिमांचल, पूर्वांचल समेत कई क्षेत्रों के जिलों में सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय