Sunday, April 27, 2025

शामली से विजय कौशिक को रालोद ने बनाया उम्मीदवार, कांधला से लड़ेंगे मिर्जा फैसल

नई दिल्ली -राष्ट्रीय लोक दल ने आज अपने नगर निकाय प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है, जिसमें शामली से विजय कुमार कौशिक को प्रत्याशी बनाया गया है।

राष्ट्रीय लोकदल द्वारा जारी की गई सूची के अनुसार शामली से विजय कुमार कौशिक, बनत से श्रीमती कुसुम, गढ़ी पुख़्ता से  प्रमोद, जलालाबाद से अब्दुल गफ्फार, कांधला से मिर्जा फैसल बैग को प्रत्याशी बनाया गया है।

रालोद द्वारा स्थानीय निकाय के प्रत्याशियों की आज दो सूची जारी की गई है, जिसमें अमरोहा की धनोरा सीट से सचिन कुमार सैनी, मुरादाबाद की पाकबड़ा से नासिर हुसैन, मेरठ की कठोर से रिहाना, गौतम बुध नगर की जेवर से औरंगजेब अली, मुरादनगर गाजियाबाद से श्रीमती सलमा, आगरा की अछनेरा सीट से श्रीमती ओमवती सिंह, मथुरा की नंद गांव से श्रीमती मंजू देवी, सहारनपुर की ननौता सीट से श्रीमती आसमा खातून को प्रत्याशी बनाया गया है।

[irp cats=”24”]

इनके अलावा मथुरा की राया से वीरेंद्र सिंह, बलदेव से रामकिशन वर्मा, राधाकुंड से ब्रजकिशोर, बागपत से रियाजुद्दीन, बागपत की खेकड़ा से श्रीमती रजनी धामा, मेरठ की मवाना सीट से मोहम्मद अब्दुल कालिया, गाजियाबाद की मोदीनगर से विनोद गौतम, लोनी से श्रीमती रंजीता धामा, पतला से श्रीमती रीता चौधरी, सहारनपुर की गंगोह  से श्रीमती शमा परवीन, अंबेहटा पीर से श्रीमती रेशमा, ननौता से नावेद अख्तर,  बिजनौर की हलदौर से अमर सिंह पम्मी और सहसपुर से श्रीमती शबाना जहीन को प्रत्याशी घोषित किया गया है।

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय