मुजफ्फरनगर। कलेक्ट्रेट स्थिति जिलाधिकारी कार्यालय पर आगामी कल राष्ट्रीय लोकदल विभिन्न मांगों को लेकर एक बड़ा प्रदर्शन करेगी। उसी को लेकर जिला अध्यक्ष संदीप मलिक के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर एक बैठक आहूत की गई। इस दौरान रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक ने बैठक में मौजूद सभी पदाधिकारियों से आगामी कल होने वाले प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए चर्चा की और प्रदर्शन में ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाने का भी आह्वान किया।
रालोद जिलाध्यक्ष संधि मलिक ने बताया कि इस प्रदर्शन में करीब 6-7 हजार लोग जुटेंगे। उन्होंने कहा कि यह सभी लोग जनपद मुजफ्फरनगर के ही होंगे। पिछले 1 महीने से पार्टी किसान संदेश के तहत प्रदेश के मुख्यमंत्री को गन्ने के रेट, आवारा पशुओं का मुद्दा और शुगर मिल पर बकाया भुगतान के लिए किसान संदेश अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन प्रदेश की सोई हुई योगी सरकार के खिलाफ आगामी कल राष्ट्रीय लोकदल का एक-एक कार्यकर्ता प्रदर्शन करेगा और सोई हुई सरकार को जगाने का काम करेगा।
जिलाअध्यक्ष संदीप मलिक ने कहा कि धरने में राष्ट्रीय लोक दल के सभी विधायक और पूर्व सांसद पूर्व विधायक और मंत्री शामिल होंगे।