Saturday, May 4, 2024

मुज़फ्फरनगर की महिला कॉन्स्टेबल की हल्दी की रस्म के बाद हुई दुखद मौत, आज गाजियाबाद में तैनात सिपाही से होनी थी शादी

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

मेरठ। सरधना थाना क्षेत्र के अहमदाबाद गांव में महिला कांस्टेबल की बाथरूम में नहाने के दौरान संदिग्ध हालात में मौत हो गई। सूचना पर पुलिस पहुंची और मृतका के परिजनों से पूछताछ कर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

अहमदाबाद गांव निवासी गीता तालियान पुत्री स्व. गजराज सिंह तालियान जिला मुजफ्फरनगर में 2011 बैच की विजिलेंस में कांस्टेबल थी। परिजनों ने बताया कि कल मंगलवार को उनकी शादी थी।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

रविवार को हल्दी के बाद बाण  लगने पर वह बाथरूम में नहाने गई। जब काफी देर तक गीता बाहर नहीं आई। इस पर परिजनों ने दरवाजा तोड़ा। उस समय तक उनकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद परिजन थाने पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी।

जानकारी पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ कर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। सीओ बृजेश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। सीओ ने बताया कि गीता का शव बाथरूम में मिला है। पहले लगा था कि गैस गीजर से डेथ हुई है। लेकिन बाथरूम में गैस गीजर नहीं मिला है। मौत के कारण की जांच की जा रही है। आशंका है कि गीता की मौत कार्डियक अटैक से हुई है। हालांकि, गीता की उम्र 31 साल थी। पहले से कोई बीमारी हो, इस बारे में भी अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है

कुछ देर पहले गीता की हल्दी की रस्म हुई थी। वह खुश नजर आ रही थी। काफी देर तक रस्म हुई। परिवार में नाच-गाना हुआ। ऐसे में एकाएक क्या हो गया कि उसकी मौत हो गई? यह बात किसी को समझ नहीं आ रही है।

मृतका की बुआ राजेशवली ने बताया कि गीता की शादी बुलंदशहर के गुलावठी में रहने वाले सुमित तेवतिया से तय हुई थी। वह भी यूपी पुलिस में कांस्टेबल है। अभी गाजियाबाद में तैनात है। 7 फरवरी को मेरठ के ‘द रिवर व्यू बैंक्वेट हॉल’ में बारात-जयमाला और फेरे होने थे। लेकिन शादी से पहले ही घर में गीता की मौत होने से दोनों परिवार में मातम छा गया।

देर शाम लड़के पक्ष के परिजन पहुंच गए और एक-दूसरे को सांत्वना देने लगे।

चाैधरी चरण सिंह कांवड़ पटरी मार्ग पर स्थित एक मंडप को शादी के लिए तय किया था। हलवाई भी रविवार को सुबह दस बजे पहुंच गए और भाजी बनाने लगे।

हलवाई राकेश व जितेंद्र ने बताया कि शाम को उनके पास अहमदाबाद गांव से ग्रामीण पहुंचे और पूरा मामला बताया। इसके बाद हलवाइयों ने सामान समेटना शुरू कर दिया।

परिजनों ने बताया कि तीन भाइयों में गीता दूसरे नंबर की थी। उनके बड़े भाई विपिन कुमार भारत गैस एजेंसी में नौकरी और अमरीश व गौरव खेती करते हैं।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय