बागपत – उत्तर प्रदेश में बागपत लोकसभा सीट पर रालोद भाजपा गठबंधन प्रत्याशी डॉ राजकुमार सांगवान ने अपने प्रतिद्वंदी सपा प्रत्याशी को करीब डेढ़ लाख मतों से पराजित कर ऐतिहासिक जीत दर्ज की।
जिला निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बागपत लोकसभा की बागपत बड़ौत व छपरौली विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना आज सुबह 8 बजे खेकड़ा के लख्मी चंद पटवारी कॉलेज में शुरू हुई। मतगणना की शुरुआत से ही भाजपा रालोद गठबंधन प्रत्याशी डॉ राजकुमार सांगवान शुरुआत से ही अपने प्रतिद्वंदियों पर बढ़त बनाये हुए थे। जिससे प्रत्येक राउंड के पश्चात उनकी जीत का आंकड़ा बढ़ता चला गया। 30वे राऊंड क़ी मतगणना के पश्चात भाजपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी डॉ राजकुमार सांगवान 485765 मत लेकर प्रथम स्थान पर, सपा प्रत्याशी पंडित अमरपाल शर्मा 328487 मत लेकर दूसरे स्थान पर तथा बसपा के प्रवीण बैंसला 91740 मत लेकर तीसरे स्थान पर रहे।
30वे राउंड क़ी मतगणना के पश्चात् डॉ राजकुमार सांगवान और उनके प्रतिद्वंन्दी के बीच 157278 मतों का अंतर रहा।
सिंह ने बताया कि बागपत लोकसभा क्षेत्र में कुल 928628 मत पड़े थे जिनमें से डॉ राजकुमार सांगवान को 485765 मत मिले। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी सपा प्रत्याशी अमरपाल शर्मा को 157278 मतों से हराया। उन्होंने बताया कि 4980 मतदाताओं ने नोटा का बटन भी दबाया।