Monday, February 24, 2025

बिहार के भागलपुर में सड़क हादसा, तीन युवकों की मौत,परिजनों में मचा कोहराम

पटना। बिहार के भागलपुर में सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गई। यह घटना भागलपुर जिले में नवगछिया के बाबा बिसुराउत सेतु सम्पर्क पथ के फोर लाइन श्रीपुर पेट्रोल पंप के पास की है।

मृतकों की पहचान सहरसा जिला रघुनाथपुर थाना के महुआ बाजार रघुनाथपुर निवासी जर्नादन मंडल के पुत्र प्रिंस कुमार (24), कदवा ओपी के प्रतापनगर निवासी मशारूल कुमार राय के पुत्र सुकेश कुमार (20), इस्माइलपुर थाना के मंधत टोला निवासी रामजी मंडल के पुत्र राहुल कुमार उर्फ सूरज कुमार (18) के रूप में हुई है।

पुलिस के मुताबिक गोपालपुर थाना क्षेत्र के हरनाथचक में अंशु कुमार के बर्थ डे पार्टी में तीनों युवक शामिल होने शनिवार की शाम आए थे। यहां बर्थ डे पार्टी में शामिल होने के पश्चात तीनों रविवार की सुबह एक ही बाइक पर कदवा जा रहो थे। इस बीच अज्ञात वाहन की चपेट में आने से तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। नवगछिया पुलिस सुबह रोड गश्ती कर रही थी। इसी दौरान सड़क पर क्षतिग्रस्त बाइक पर नजर पड़ी।

तीन युवकों का शव एक दूसरे पर पड़ा दिखा। पुलिस ने प्रिंस कुमार के पास मिले आधार कार्ड से पहचान हुई। दोनों युवक अज्ञात थे। पुलिस ने तीनों युवक के शव की तस्वीर सोशल मीडिया पर डाल दिया। तीनों युवक के परिजन अस्पताल पहुंच कर शव की पहचान किया। तीनों शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया। शव को पोस्टमार्टम करवा कर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय