Sunday, December 22, 2024

नोएडा में सड़क हादसा, चार लोगों की मौत, डिलीवरी बॉय के पैर की हड्डियां टूटी

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई है। वहीं सड़क हादसे में एक डिलीवरी बॉय के दोनों पैर की हड्डियां टूट गइ्र्र है।

 

थाना सेक्टर-24 के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि अरुण प्रजापति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका भाई वरुण प्रजापति डिलीवरी बॉय का कार्य करता है। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार वह डिलीवरी देकर नोएडा स्टेडियम के पास से मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहा था, तभी एक अज्ञात कार चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हैं उसकी बाइक में टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि इस घटना में उसके दोनों पैर की हड्डियां टूट गई हैं।
थाना दादरी के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि अब्दुल रशीद ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनका बेटा अयूब रात के समय शमशाद के साथ ई-रिक्शा में सवार होकर दादरी से सिकंदराबाद जा रहा था। पीड़ित के अनुसार बीआईटी कॉलेज कट के आगे अज्ञात कार चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। राहगीरों ने उसं एक अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया, जहां उपचार के दौरान अयूब की मौत हो गई है।

 

पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना दादरी क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में दिनेश चंद्र पुत्र प्यारेलाल उम्र 75 वर्ष की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि थाना दादरी पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि थाना फेस-वन क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में अमित पुत्र शिव उम्र 37 वर्ष की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि थाना फेस-वन पुलिस मामले की जांच कर रही है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना दादरी क्षेत्र में एक मे एक अज्ञात महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि थाना दादरी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय