मुजफ्फरनगर। प्रदेश भर में द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाया जा रहा हैं जिसके चलते जगह जगह कार्यक्रमों के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जा रहा हैं। ये पखवाड़ा 15 दिसंबर से शुरू होकर 31 दिसंबर तक मनाया जाएगा।
मुज़फ्फरनगर के पुलिस लाइन स्तिथ मंदिर सभागार में सड़क सुरक्षा पखवाड़े का आयोजन किया गया जिसमे स्कूली बच्चों को एसएसपी सजीव सुमन ने सड़क पर सुरक्षित चलने के नियमो की जानकरी दी। साथ ही सड़क पर सुरक्षित चलने और कभी भी नियमों को नहीं तोड़ने आदि को लेकर शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम में एआरटीओ अजय मिश्रा सहित सभी क्षेत्राधिकारी व यातायात पुलिस के अधिकारीगण मौजूद रहे।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गृह विभाग, परिवहन, लोक निर्माण विभाग, बेसिक और माध्यमिक शिक्षा परिषद्, एक्सप्रेस-वे और हाई-वे प्राधिकरण सहित विभिन्न विभागों के बेहतर समन्वय से इस पखवाड़े को सफल बनाने के निर्देश दिए हैं। जिसके चलते मुज़फ्फरनगर में भी इस पखवाड़े के तहत लोगों को यातायात नियमों का पालन कराने के लिए जागरूक किया जाएगा। जिसको लेकर प्रचार वाहनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।