Friday, January 24, 2025

नोएडा एयरपोर्ट से लोस चुनाव से पूर्व उड़ान की तैयारी, मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण

नोएडा। उत्तर प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी दुर्गा शंकर मिश्रा ने आज जेवर में निर्माणाधीन नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निरीक्षण कर अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा की। इससे पूर्व उन्होंने नोएडा एयरपोर्ट प्रोजेक्ट की जॉइंट कोआर्डिनेशन कमेटी के साथ बैठक की।

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा की अध्यक्षता में गठित जॉइंट कोआर्डिनेशन कमेटी की पांचवी बैठक आज नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट साइट पर संपन्न हुई। मुख्य सचिव ने नोएडा इंटरनेशनल ग्रीनफील्ड एअरपोर्ट जेवर के विकास के संबन्ध में हुई प्रगति का स्थलीय निरिक्षण भी किया। इस दौरान मुख्य सचिव को विकासकर्ता जुरिक एयरपोर्ट की एसपीवी यमुना इंटनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड ने बताया कि परियोजना के लिए डिवेलप्मेंट प्लान के अनुसार एयरपोर्ट के विकास के लिए ईपीसी कांट्रेक्टर टाटा प्रोजेक्ट ने टर्मिनल बिल्डिंग, एटीसी और रनवे का कार्य प्रगति पर है। मशीनरी और वर्क फोर्स एयरपोर्ट साईट पर बढ़ाया गया है तथा एयरपोर्ट का निर्माण समय से पूरा होगा।

इस पर मुख्य सचिव ने निर्देश दिए की एयरपोर्ट का विकास माइलस्टोन के अनुसार समय से माह सितम्बर 2024 तक पूर्ण किया जाए। जॉइंट कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक में जेवर एयरपोर्ट के लिए सीआईएसएफ, कस्टम, आईएमडी, सीएनएसएटीएम, सिक्योरिटी से संबंधित बिंदुओं पर भी चर्चा की गई। जिसमें संबंधित केंद्रीय एजेंसी के अधिकारी शामिल हुए।

बैठक में सीईओ नायल डा. अरुणवीर सिंह, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, डायरेक्टर सिविल एविएशन कुमार हर्ष , नोएडा इंटनेशनल एअरपोर्ट लिमिटेड (नायल) के नोडल ऑफिसर शैलेंद्र भाटिया, कंसेशनयर यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सीईओ क्रिस्टोफ सैल्मन, चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर किरन जैन सहित अन्य मौजूद रहें।

बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का ट्रायल शुरू कराने को लेकर प्रदेश और केंद्र सरकार का पूरा फोकस बना हुआ है। यही वजह है कि पिछले एक साल से शासन स्तर के अधिकारी जेवर में निर्माणाधीन एयरपोर्ट की पल-पल की जानकारी रख रहे हैं और समय-समय पर निरीक्षण व मीटिंग कर रहे हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!